Friday, November 16, 2018

गुलाब जामुन

सामग्री - मावा या खोया 200 gm 
तलने के लिए - घी या सफ़ेद तेल 
आटा - 50 gm 
मीठा सोडा - दो चुटकी 
चीनी - 200 gm 
केसर के धागे - 5 
विधी - सबसे पहले मावा को मसलकर चिकना कर ले । कोइ गुठली ना रहे अब आटा तथा सोडा को भी मिलाकर चिकना करे यदि सख़्त लगे तो थोड़ा दूध
डालकर मावा को मुलायम कर लें । किसी बड़े   बरतन में  चीनी पानी मिलाकर गैस पर गरम करे और दो तार की चासनी बना ले । अंत मे केसर डालकर उबाल आने दे और गैस बन्द कर दें । 
अब कड़ाही मे घी को गरम करे पहले एक गोली बनाकर तलकर देख ले यदि अच्छे से बड़ा हो जाए और टूटे नहीं तो सभी मावे की एक समान गोली बनाकर मध्यम ऑच पर तलती जाए और चासनी मे डालती जाए । इसी तरह से सभी गुलाब
जामुन को तल ले । 
आपका घर मे बना स्वादिष्ट गुलाबजामुन तैयार है । 
नोट - यदि तलते समय गोली टूटने लगे तो थोड़ा आटा मिलाकर एकसार कर ले । 

Thursday, November 15, 2018

corn Flour ki Barfi double layer wali

सामग्री:
Cornflour - 1/2 कप 
दूध - 1 लीटर 
चॉकलेट पाउडर - 5 छोटे चम्मच 
चीनी - 100 gm या अपने स्वादानुसार 
छोटी इलायची - 5 पाउडर किया हुआ 
घी - 1 चाय चम्मच

विधी:
सबसे पहले कड़ाही मे थोड़ा घी लगाकर चिकना कर लें। अब दूध और cornflour को ठीक से मिला ले और गैस पर पकने के लिए रखे । लगातार चलाती रहें ताकी बरतन में चिपके नहीं। चीनी को भी डालकर चलाती रहें, इलायची पाउडर को भी डाल दें। जब किनारा छोड़ने लगे तो आधे घोलके थाली मे थोड़ा घी लगाकर फैला दे। अब जो आधा बचा है उसमें चॉकलेट पाउडर डालकर ठीक से मिला लें। और थाली मे इसे भी डालकर एकसमान फैला दें। जब ठंढा हो जाए तो मनचाहे आकार मे काटे । 
खुद भी खाएँ और मेहमानों को भी खिलाएँ । 

Wednesday, November 14, 2018

शाही टुकड़ा

सामग्री:
ब्रेड - 8 piece 
चीनी - 100 gm 
तलने के लिए - Refined oil 
केसर के धागे - 8
दूध - 1 लीटर 
छोटी इलायची - 2 पाउडर किया हुआ 

विधि:
सबसे पहले दूध को रबड़ी की तरह बना ले।थोड़ी सी चीनी केसर के धागे डालकर रबड़ी को एक तरफ रख दें। 
चीनी मे थोड़ा सा पानी डालकर चासनी बना ले।
अब हर ब्रेड को 4 छोटे टुकड़ों मे काट ले। Frying pan मे तेल डालकर गरम करे और धीमी ऑंच पर सभी ब्रेड के टुकड़ों को गुलाबी होने तक तल ले। और चासनी मे सारे तले हुए ब्रेड को डालकर निकाल ले। अब एक एक टुकड़े को रबड़ी मे डुबाकर प्लेट मे रखे ओर उपर से इलायची पाउडर डाल दे।
स्वादिष्ट शाही टुकड़ा तैयार है बच्चों को भी जरुर 
पसन्द आयगा।

Saturday, November 10, 2018

चुकन्दर का भुजिया

सामग्री 
250 gm चुकन्दर चौकोर टुकड़ों मे कटा हुआ
नमक अपने स्वादानुसार 
2  छोटे चम्मच चना दाल 
2  छोटे चम्मच चम्मच उरद दाल 
1 छोटा चम्मच राई या सरसों दाना 
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 
10 करी पते 
2 हरी मिर्च  कटी हुई
2 चाय चम्मच तेल 
आधी कटोरी कच्चा नारियल किसा हुआ 
विधी 
सबसे पहले कड़ाही मे तेल डालकर गरम होने दे । 
अब दोनों दाल करी पता मिर्च डाले जब कड़कने लगे तो चुकन्दर को डाल कर चलाए ।अन्दाज़ से नमक 
डालकर ढक कर पकाए । पक जाने के बाद धनिया 
पाउडर नारियल को डाल दे और पॉंच मिनट के बाद गैस  बन्द कर दें । 
इस भुजिया को आप रोटी चावल के साथ आराम से खा सकते हैं। 
बच्चे बड़े सबके लिए ये पौष्टिक आहार है । 

Sunday, November 4, 2018

जौ का पौष्टिक चिला (Oats) पुदीने की स्वादिष्ट चटनी के साथ





सामग्री:
2 छोटी कटोरी Oats 
1 छोटा चम्मच अदरक पीसा हुआ 
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 चम्मच ज़ीरा 
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 
1 चम्मच नमक या अपने अंदाज से 
1/2 चम्मच चीनी 
धनिया पती बारीक कटी हुई यदि इच्छा हो तो 

विधी:
सबसे पहले Oats को mixie मे पीसकर आटा बना ले और सभी मसाले को डाले तथा थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना ले । आख़री मे नमक तथा धनिया पती भी डालने के बाद आपका घोल तैयार है। गैस पर तवा को गरम करे और थोड़ा तेल लगाकर चिकना कर ले । आप घी या सफ़ेद तेल कुछ भी Use कर सकते है । गरम होने के बाद घोल को तवे पर बड़े चम्मच की सहायता से फैला दे और धीमी अॉच पर गुलाबी होने तक सेके और गरमागरम चिले काे चटनी के साथ खाएँ।

पुदीने की चटनी 
सामग्री:
1 गुच्छा पुदीने की पती साफ़ की हुई 
1 काग़ज़ी नींबू का रस 
2 चम्मच शहद 
1 छोटा चम्मच काला नमक 
हरी मिर्च 1 यदि मन हो तो 

विधी:
सभी सामग्री को एकसाथ जार मे डाले और महिन चटनी पीस ले तथा चिले के साथ मे खाए और बच्चों 
को भी खिलाए।बहुत ही पौष्टिक आहार है ।