सामग्री :
आलू -500 gram
पोस्तु - 25 gram, barik pisa hua
काजू - 20 pc
बादाम - 20 pc, महीन पिसा हुआ
सौफ - 2 चम्मच .
अदरख - 2 इंच का टुकरा .
हरी मिर्च - 4, सभी महीन पिसा हुआ
दही - 1 कप
टमाटर का रस - 2 कप
कसूरी मेथी - 1 चम्मच
लालमिर्च पावडर - 2 चम्मच
गरम मसाला पावडर - 1 चम्मच
घी - 25 gram
तेल - 250 gram
जीरा - 1 चम्मच
tej patta- 2
namak - Swadanusar
haldi - 2 chammach
विधि : आलू को छीलकर कांटे से गोज ले और धोकर नमक हल्दी लगाकर तेल में deep fry कर ले .जब सारा आलू fry हो जाये तो कराही, जो तेल बचा है, उसमे जीरा तेज पत्ता डाल दे और पहले अदरख हरी मिर्च का paste डाल दे फिर दही को डाले जब दही का पानी सुख जाये तो टमाटर का रस डाल दे इसके बाद काजू बादाम का paste भी डाल दे ,पोस्तु को भी डाल दे .side से 2 चम्मच घी डाल दे .अब आलू को डालकर ठीक से मिलाये . कसूरी मेथी भी डाल दे.ab 2 छोटे ग्लास पानी डालकर ढक दे .5 मिनट के बाद गरम मसाला डालकर गैस पर से नीचे उतार ले.अब 1 छोटे fry pan में घीको गर्म करे और कश्मिरिमिर्च पावडर डालकर अलूदम को उपर से तड़का लगा दे आपका tasty अलूदम बिलकुल तैयार है
Wednesday, February 24, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment