सामग्री :
मैदा - १ कटोरी
सूजी १ कटोरी
आटा -1 कटोरी
चीनी - 1 कटोरी
नारियल -१ पानीवाला कदुकस कियाहुआ
मावा १५० gm
इलायची पावडर 1 छोटा चम्मच
दूध २ कटोरी
सफ़ेद तेल १ कटोरी
विधि
मैदा-सूजी -आत्ता को एक साथ मिलाकार थोरा थोरा दूध डालकर घोल बना कर रख ले अब दूसरी तरफ गैस पर pan में नारियल मावा और चिन्नी को एक साथ मिलाकार ठीक से मिला ले जब पण किनारा छोरने लगे तब गैस पर से उतारकर ठंडा होने दे इलायची पावडर को भी डाल दे अब गैस पर तवा को गर्म कर ले तेल डालकर चिकना कर ले बरे चम्मच की सहायता से १चम्मच घोल डालकर छोटा सा डोसा बना ले साइड में थोरा तेल भी डाले जब गुलाबी हो जाये तो विच में मावा मसाला भर दे और दोनों साइड से डोसा की तरह मोर दे इश तरह से आप सभी दोसे को बना ले इशे आप ठंडा या गरम दोनों तरह से खा सकते है आपका टेस्टी sweetminidosa तैयार है
Tuesday, February 16, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment